पीलीभीत में आधे घंटे की बारिश ने दी घंटों की मुसीबत, सड़कें बन गईं तालाब

सोमवार को शहर में आधा घंटा हुई तेज बारिश ने नगर पालिका के नालों की तली झाड़ सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी। नालों से उफनकर पानी स्टेशन रोड पर भर गया। मुख्य बाजार की सड़कों पर भी तालाब जैसा नजारा हो गया। सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी लोगों के लिए कई घंटे मुसीबत बना रहा।

सोमवार सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर शहर में करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन सड़कों के तालाब बन जाने से आवागमन ठप हो गया। महज छह मिमी बारिश से ही शहर में बीते करीब दो माह से नालों की सफाई के लिए चल रहे अभियान की पोल खुल गई। बारिश ने स्टेशन रोड की सूरत ही बिगाड़ दी। यह शहर की मुख्य सड़क है। बाजार भी इसी सड़क किनारे है।

सोमवार को हुई बारिश से स्टेशन रोड समेत शहर के कई मार्गों पर घुटनों तक पानी भर गया। पानी निकला तो पीछे नाले की कीचड़ सड़क पर छोड़ गया। इससे लोगों का निकलना दूभर हो गया। दुकानदारों का कहना था कि अगर कुछ देर और बारिश हो जाती तो पानी दुकानों के अंदर घुस जाता।

वार्ड नंबर 25 में एकता सरोवर के पीछे भी पानी भर गया। यहां काफी देर तक पानी भरा रहा। पानी के निकास का कोई रास्ता ही नहीं था। टनकपुर हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास दुकानों के सामने पानी भर गया। लोगों का कहना था कि इतना सब होने के बाद भी जलभराव की समस्या हल नहीं हो पा रही है।

स्कूली बच्चे भी फंस गए बरसात में
शहर में दोपहर करीब दो बजे हुई तेज बारिश से स्कूली छात्र-छात्राएं भी काफी परेशान हुए। छुट्टी होने के बाद जब वह घर जाने के लिए स्कूल से निकले तो सड़कों पर इस कदर पानी था कि पैदल चलना तो दूर ई रिक्शा तक नहीं निकल पाता। बच्चे काफी देर तक स्कूल में ही रुककर बारिश रुकने व सड़क से पानी निकलने का इंतजार करते रहे।

दो से पांच अगस्त के बीच तेज बारिश की संभावना
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया सोमवार को छह मिमी बारिश हुई है। अब दो अगस्त से पांच अगस्त के बीच तेज बारिश की संभावना है। इससे किसानों को भी लाभ होगा।

बारिश का कांवड़ियों ने जमकर उठाया लुत्फ
सोमवार सुबह से ही काफी गर्मी थी। उमस से लोग बेहाल थे। हल्की बारिश के बाद उमस और बढ़ गई। इसके बाद जब दोपहर में झमाझम बारिश हुई तो कांवड़ियों ने बम-बम भोले के जयकारे लगाकर जमकर लुत्फ उठाया। गौरीशंकर मंदिर परिसर में भीगते हुए कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया।