बरेली-यूपी में साईकल दौड़ना तय,हाजी साजिद अली खान

बरेली/यूपी आंवला 2022 का विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है सपा नेता हाजी साजिद अली खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया आंवला विधानसभा क्षेत्र महा पिछड़ा हुआ क्षेत्र है सड़के स्कूल चिकित्सा यातायात से साधनों से बहुत पीछे हैं सपा नेता ने बताया कि अगर पार्टी ने मुझे मौका दिया और मैं विधायक बना दो मेरी सबसे पहले प्राथमिकता होंगी स्वस्थ स्कूल सड़कें और यातायात के साधन उपलब्ध कराना जनता को बढ़ती महंगाई बेरोजगारी किसान नौजवान छात्र सब परेशान इस चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा है बीजेपी एक धोखा है देश बचा लो अभी मौका है जनता अब जागरुक हो चुकी है इनके जुमलो में अब नहीं आने वाली उन्होंने कहा था अच्छे दिन आएंगे काला धन वापस आएगा 15 15 लाख खाते में आएंगे 2022 तक किसानों की आय दुगनी करेंगे इन्होंने सिर्फ जनता को लाइनों में लगवाने का काम किया है अब जनता ने भी मन बना लिया है अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे और छात्र नौजवान किसान सब खुशहाल होंगे

  • सपा नेता ने बताया इस बार समाजवादी पार्टी का ही नेता आंवला से होगा प्रत्याशी एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने बताया कि क्षेत्र में चर्चा है की आंवला से सपा के प्रबल दावेदार एक बीजेपी के विधायक है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है 5 साल में बीजेपी के विधायकों ने विकास कार्य ना करके सपा कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में हंसाने का काम किया कोरोना काल में लाशों का गंगा में तैरना किसी से छिपा नहीं है हजारों किलोमीटर दूर दूर मजदूर पैदल चले यह किसी से छुपा नहीं है