ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जो बंद पड़ा था उसको बढ़िया कायाकल्प किया गया और गांव से संबंधित गोवंश आश्रय स्थल नंगला देवतन में बना है जिसमें पूर्व भी लोगों की अत्यंत शिकायत गाय को छोड़ने की आती थी श्री राजपूत जी ने इस कार्य को बड़ी ही कुशलता से करवाने का कार्य किया जहां पर पुराने गोपाल को हटाकर नए गोपालक लगाएं जिससे लोगों ने बताया कि इस समस्या से निजात मिल गई है गौशाला अच्छी तरीके से चल रही है हरा चारा भी अच्छी मात्रा के साथ उपलब्ध हो गया है और अच्छी सेवा भी कराई जा रही है गांव में पहले सफाई कर्मी भी कभी-कभी आता था लेकिन अब गांव अच्छी तरीके से साफ होता है रोस्टर के हिसाब से स्कूल की भी एमडीएम की जांच लगातार की जा रही है अच्छा भोजन प्रधान जी के कार्यकाल मे मिल रहा है गांव वालों से खास बातचीत में बताया गया कि पहले से अच्छा विकास हो रहा है प्रधान जी ने चकरोड का अच्छा विकास कराया पैसे के अभाव के कारण रोड नाली का विकास जल्द कराया जाएगा अच्छी साफ सफाई स्वच्छता सब हो गया है