उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम।

उत्तर प्रदेश 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलिक कर जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा किया गया। इस दौरान सूचना विभाग द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बन्धित लगाई गई प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा अवलोक किया गया और कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं को उक्त प्रदर्शनी को देखने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उ0प्र0 स्थापना दिवस के अवसर पर शुभ कामनाऐं देते हुये कहा कि हमारा प्रदेश देश का जनसंख्या में सबसे बडा प्रदेश होने के साथ साथ हमारे प्रदेश में विभिन्न प्रकार की विविधाताऐं देखने को मिलती है। उन्होंने कहा प्रदेश के जनपदों की अपनी अलग अलग विशेषताऐं है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में विभिन्न प्रकार सांस्कृति, वेशभूषा, खानपान व औद्योगिक विभिन्नता पाई जाती है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी, पूर्वांचल, बुन्दलेखण्ड, अबध, तराई क्षेत्र सभी जगह अलग अलग सांस्कृतियां एवं रीत रिवाज पाये जाते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद अपना औद्योगिक क्षेत्र में अपनी अपनी अलग अलग पहचान है अलीगढ़ के ताले, भदोही की कालीन, मुरादाबाद की पीतल सामाग्री देश में ही नहीं अपितु विश्व में भी अपनी अलग पहचान बनाये हुये है। उन्होंने कहा कि हम जिस प्रदेश में जन्मे है, उस पर हमें गर्व होना चाहिए। उत्तर प्रदेश कला, खेल, सांस्कृतिक सहित विभिन्न प्रतिभाओं को जन्म दिया जो विश्व में अपनी छाप छोडे हुआ है देश के प्रत्येक क्षेत्र में अपने प्रदेश के प्रतिभावन लोग योगदान दे रहें हैं। अपना प्रदेश दुग्ध, गन्ना सहित विभिन्न कृषि क्षेत्रों में अग्रणी प्रदेश है।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती रेनू बौद्ध, जिला विकास अधिकारी श्री हवलदार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओम प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/अध्यापकगण उपस्थित रहे।