पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक के सचिव से छिनेंगी ग्राम पंचायतें, रिपोर्ट डीएम को भेजी

घर बैठकर प्रधानमंत्री आवास की जियोटेग करने सहित कई विवादों से घिरे सचिव प्रकाश राम आर्य की मुश्किलें और बढ़ने लगी हैं। उनके मेडिकल पर जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों का चार्ज हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को दी गई है।
बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के गांव कल्यानपुर तालुके करेली सहित दो ग्राम पंचायतों की प्रधानों ने बीडीओ से सचिव प्रकाश राम आर्य की शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि सचिव गांव नहीं आते हैं और मनमाने ढंग से काम करते हैं।

यही नहीं अपने घर खटीमा बैठकर आवासों की जियोटेग करते हैं। इसको लेकर बीडीओ ने कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट डीपीआरओ को भेजी थी। इसमें कहा गया है कि सचिव के न होने से काम नहीं हो पा रहा।
काम को बनाए रखने के लिए सचिव प्रकाश राम आर्य की पंचायतों को उनसे हटाते हुए किसी और काे देना आवश्यक है। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सचिव पर 12 ग्राम पंचायतों का चार्ज है। सभी को हटाया जाएगा। अब डीएम की अनुमति पर अन्य सचिव को चार्ज दिया जाएगा।