पीलीभीत में ड्रमंड और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहली किस्त का काम पूरा होने के बाद अब शासन ने दूसरी किस्त भी जारी कर दी है। इसमें ड्रमंड कॉलेज को 3.75 लाख और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत को 32.17 लाख की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है।
जनपद के चार राजकीय इंटर कॉलेज अलंकार योजना के तहत चयनित किए गए थे। इसमें पीलीभीत का ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के अलावा बरखेड़ा के पौटा कला में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज और पूरनपुर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेजों में खिड़की, दरवाजा, फर्श, दीवार पर प्लास्टर, छत और पुताई आदि कार्य कराए जाने हैं।
इसमें पीलीभीत के जीजीआईसी और ड्रमंड को पूर्व में ही पहली किस्त मिल गई थी, जिसके तहत काफी कार्य कराए जा चुके हैं। अब शासन ने दूसरी किस्त जारी कर काम को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत यह मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी प्रांतीय लोक निर्माण विभाग को दी गई है।
पौटाकला और पूरनपुर में पहली किस्त से चल रहा काम पूरनपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को 3.93 लाख और पौटा के राजकीय इंटर कॉलेज को 21. 87 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की गई है, जिसके तहत कार्य चल रहा है। पहली किस्त का काम पूरा होने के बाद दूसरी जारी की जाएगी।
ड्रमंड कॉलेज को जांच के बाद दिया जाएगा बजट ड्रमंड कॉलेज के लिए दूसरी किस्त भले ही जारी कर दी गई है, लेकिन यह बजट अभी कार्यदायी संस्था को नहीं दिया जाएगा। मरम्मत कार्य के बाद कमेटी द्वारा जांच कराई जानी है। जांच में अगर काम ठीक पाया गया तो बजट दे दिया जाएगा। ड्रमंड कॉलेज में कार्याें की जांच के लिए डीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जीजीआईसी में कराए गए कार्य की जांच हो चुकी है।
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जीजीआईसी और ड्रमंड में मरम्मत कार्य के लिए दूसरी किस्त का बजट मिल गया है। ड्रमंड कॉलेज में अब तक कराए गए कार्याें की जांच के बाद दूसरी किस्त दी जाएगी। जीजीआईसी की जांच हो चुकी है, जिसका बजट कार्य के लिए जारी किया जा रहा है।
-गिरजेंद्र कुमार चौधरी, डीआईओएस