पीलीभीत में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रविवार को बेसिक की छात्राओं का दल जनपद आजमगढ़ के लिए रवाना हो गया। छह, सात और आठ नवंबर को होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में यह छात्राएं अपना दम दिखाएंगी। राज्यस्तर पर छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा तो उनको राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाएगा।
पिछले दिनों आगरा में मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई, जिसमें बीएसए कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट विद्यालय डोरीलाल की छात्राएं हिस्सा लेने पहुंची थीं। मंडल स्तर पर जगह बनाने के बाद अब इन छात्राओं को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिला है, जो रविवार को ट्रेन से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गईं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका परिणीता ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका विभा मिश्रा के नेतृत्व में छात्रा रेनू, जया, शगुन, चाहत, राखी, खुशबू आदि छात्राएं गईं हैं।