पीलीभीत में बाइक पर बैठने से मना किया तो छात्रा को बेल्ट से पीटा

बीसलपुर में बाइक पर बैठने से मना करने पर युवक ने बुधवार दोपहर कोचिंग जा रहा एक छात्रा को सरेराह बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बीसलपुर नगर के एक मोहल्ले में किराये के एक कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। छात्रा बुधवार की दोपहर कोचिंग जाने के लिए पैदल निकली थी। पीलीभीत रोड स्थित एक इंटर कॉलेज के सामने उसका परिचित युवक मिल गया। युवक ने छात्रा से अपनी बाइक पर बैठकर उसके कमरे तक चलने को कहा।

छात्रा ने मना कर दिया। इस पर दोनाें में बहस होने लगी। विवाद बढ़ने पर युवक गुस्से में आ गया। उसने सरेरा छात्रा को अपनी बेल्ट से जमकर पीटा। पिटाई से छात्रा के काफी चोटें आईं। छात्रा के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई। तब युवक पुलिस से शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। मौके पर भीड़ को काफी जमा थी, लेकिन किसी ने भी युवक को पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई।
छात्रा किसी तरह लड़खड़ाते कदमों से अपने कमरे पर पहुंची और फोन से सूचना देकर अपने भाई को बुलाया। छात्रा ने अपने भाई के साथ कोतवाली जाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक कोतवाली क्षेत्र के ही गांव सिमरा अकबरगंज का रहने वाला शैलेंद्र है। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने शैलेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहले कर चुका है दुष्कर्म का प्रयास
छात्रा ने पुलिस को बताया कि युवक कुछ दिन पूर्व उसके कमरे पर आ धमका और छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह से उसने खुद को बचाया। तब हिदायत दी थी, लेकिन युवक की हरकतों में सुधार नहीं आया।