पीलीभीत में बच्ची की नहर में डूबने से मौत

बिलसंडा के थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबूरा के मजरा बलदेवपुर में बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी।

बलदेवपुर निवासी संतोष ने बताया कि उनकी छोटी बहन खुशबू (10) शुक्रवार दोपहर घर से बाहर खेलने गई थी। देर शाम तक वापस नहीं आई तो खोजबीन की गई। घर से करीब 300 मीटर दूर बमरोली माइनर नहर की पुलिया के नीचे खुशबू का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि बच्ची का शव नहर में मिला था। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करने पर शव उन्हें सौंप दिया गया।