मैनपुरी में छात्र-छात्राओं को इंटरनेट की जानकारी दी

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी एवं विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के सौजन्य से जनता इंटर कॉलेज नौनेर में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से इंटरनेट से संबंधित जानकारी दी गई।कार्यक्रम में निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह ने छात्रों को आईओटी के संबंध में विशेष जानकारी दी। आईओटी के विभिन्न उपयोगों के साथ-साथ उपकरणों के उपयोग से परिपथ का बनाने की जानकारी दी गई। निदेशक ने जनता इंटर कॉलेज के छात्रों को आश्वासन दिया गया कि वह राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं कंप्यूटर का प्रयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के डीन डाॅ. असीम चंदेल द्वारा स्कूली छात्रों को करियर को कैसे चुनना है जिससे वह अपना और अपने समाज का साथ दे सकते हैं की जानकारी दी।

जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंयक यादव ने कहा कि कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा जो भी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई है उसको अपने दिमाग में अच्छी तरह से बैठाएं। कार्यक्रम में ब्रांच काउंसलर सचिन पचौरी, विभागाध्यक्ष डाॅ. अंशुल कुमार मिश्रा, अरुण वर्मा मौजूद रहे।