गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट 16वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट 16वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख कोतवाली के एसएचओ उमेश बहादुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे एक 35 साल की महिला ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि महिला किसी वजह से परेशान होंगी और इसी वजह से आत्महत्या की है। फिलहाल सभी पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
एसएचओ ने बताया कि महिला का नाम श्वेता यादव था, जो अपने पति सुभाष यादव के साथ सुपरटेक इको विलेज-3 हाउसिंग सोसाइटी के ए-9 टावर में फ्लैट संख्या 1601 में रहती थी। महिला की उम्र 35 वर्ष थी। महिला ने मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे अपनी बालकनी से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या की है। महिला इस समय पीएचडी कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।