जनपद मैनपुरी की थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर तीन लहसुन चोर गिरफ्तार किए है। चोरो नें कुछ दिन पूर्व लहसुन की गोदाम से लहसुन के बोरो को गोदाम से चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों चोरों को लहसुन के बोरों, तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनके 6 अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दविश दे रही है। पुलिस नें चोरो को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।
मामला कुरावली थाना क्षेत्र की एक लहसुन की गोदाम से जुड़ा था। जानकारी के अनुसार चोरों ने बीते 19/20 अगस्त की रात को नवीन मंडी हाईवे अंडरपास के पास स्थिति के सचिन गुप्ता की लहसुन की गोदाम से चोरों द्वारा शटर को उचका कर उसमें रखा 115 बोरे लहसुन को चोरी कर दिया गया था। जिसकी पीड़ित द्वारा कुरावली थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद कुरावली पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी जिसमें आज पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
तीन चोर चोरी के माल सहित हुए गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया। बीते 19/20 अगस्त की रात को कुरावली निवासी सचिन गुप्ता की लहसुन की गोदाम से 115 बोरे चोरों द्वारा शटर उचका कर नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई थी। जिसमे आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
पुलिस नें कमलकांत पुत्र रमेश चंद,ओम शरण उर्फ प्रदीप पुत्र ब्रेशम,ब्रजेश पुत्र सुखराज को गिरफ्तार किया है। चोरी की बारदात में कुल 9 लोग शामिल थे जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है छह अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरों से 45 बोरे लहसुन तमंचा कारतूस आदि बरामद हुआ है।जिन्हें आज न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जा रहा है।