उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जुआरियों की गैंग ने गश्त कर रही पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. ये जुआरी पुलिस टीम पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. इस हमले में दरोगा समेत एक सिपाही के घायल होने की खबर हैं. जुआरियों पुलिस की टीम पर लाठी-डंडो से खूब पीटा है. एक पुलिसकर्मी ने मंदिर में खुद को बंदकर अपनी जान बचाई. इस हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 15 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बरेली नगर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. बाकी बचे हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इस सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएंगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार दिवाली की रात थाना प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. जब पुलिस टीम होली चौक पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी. वह शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने उन सभी लोगों से वहां से हटने के लिए कहा बस इस उन्होंने पुलिस की टीम पर पत्थरों और लाठी- डंडो से हमला कर दिया. हमले में दरोगा सुभम चौधरी और सिपाही मनीष घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया.