पीलीभीत के जंगल से काटकर लाई गई लकड़ी का बनाया जा रहा था फर्नीचर

पूरनपुर में जंगल से काटकर लाई गई साल, सागौन की लकड़ी का घर में फर्नीचर बनाने की सूचना पर हरीपुर रेंज और खुटार की वन एवं वन्य जीव प्रभाग की टीम ने गांव कुर्रैया के एक घर में शनिवार को छापेमारी कर साल और सागौन के 41 चिरान फ्रेम बरामद कर लिए। लकड़ी खुटार रेंज क्षेत्र से काटकर लाने की जानकारी पर बरामद लकड़ी खुटार के वनकर्मी अपने साथ ले गए।

हरीपुर रेंजर वीरेंद्र रावत ने बताया कि गांव कुर्रैया के घर में जंगल से काटकर लाई गई साल और सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बनाने की सूचना मिली। लकड़ी खुटार रेंज जंगल से काटकर लाने की सूचना पर इसकी जानकारी खुटार रेंज के वन एवं वन्य जीव प्रभाग के रेंजर को दी। खुटार की टीम के साथ गांव कुर्रैया निवासी हरस्वरूप और विशुन स्वरूप के घर छापेमारी की गई। छापे में साल और सागौन के 41 चिरान के बर्गे बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जांच पर जंगल की लकड़ी से घर में फर्नीचर बनाकर बिक्री करने का मामला पाया गया। बरामद लकड़ी को खुटार की टीम अपने साथ ले गई। खुटार रेंज की टीम बरामद लकड़ी के मामले में कार्रवाई करेगी।

जंगल में मिली मनोरोगी महिला को भिजवया आश्रमपूरनपुर। जंगल में मनोरोगी महिला के घूमने की जानकारी पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल इसकी सूचना चंदिया हजारा पुलिस चौकी पर दी। पुलिस महिला को पुलिस चौकी लाई। महिला अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी। आसपास के लोगों से महिला की शिनाख्त भी कराई गई। महिला की शिनाख्त न होने पर मनोरोगी महिला को पूरनपुर कोतवाली लाया गया। व्यापारी नेता ने पुलिस की मदद लेकर एक कांस्टेबिल, महिला कांसटेबिल के साथ मनोरोगी महिला को निजी खर्चे पर राजस्थान के अपना घर आश्रम में भिजवा दिया।