पीलीभीत में घर जा रहे युवक पर दोस्तों ने की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत ने देर शाम घर लौट रहे युवक पर उसके दोस्तों ने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। युवक के पिता ने मामले की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है।

मोहल्ला संजय रायल पार्क फेज टू निवासी भुवनेश कुमार ने बताया कि उनका पुत्र विनीत कुमार शर्मा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है। वह बाहर रहकर पढ़ाई करता है। 31 अक्तूबर की रात नौ बजे वह अपने घर लौट रहा था। छतरी चौराहे के निकट एक बाइक पर सवार दो लड़कों ने बाइक की साइड न देने की बात कहकर उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। बाइक पर सवार एक लड़का आदर्श गंगवार नाम का था, जोकि पूर्व में उसके पुत्र के साथ पढ़ चुका था। बाइक रोकते ही दोनों बेटे के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो बाइक सवार आदर्श ने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। दोबारा मारने के प्रयास में युवक ने फिर से तमंचा लोड किया, जिसका फायर भी मिस हो गया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे। लोगों का आता देख युवक वहां से भाग गए। इसके बाद मामले की जानकारी अपने पिता को दी। पिता ने मामले की तहरीर थाना सुनगढ़ी में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार आदर्श व अरुण के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।