पीलीभीत में फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

बीसलपुर में कर्ज अदा कर देने के बाद भी चेक न लौटाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट में फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को नामजद किया गया है।

शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव भुंडी निवासी अजय गंगवार ने बताया कि उन्होंने 31 दिसंबर 2019 को बीसलपुर की एक फाइनेंस कंपनी से कुछ कर्जा लिया था। उन्होंने 30 दिसंबर 2022 को कर्जा अदा कर दिया। कर्जा देते समय फाइनेंस कंपनी ने बतौर जमानत अजय से हस्ताक्षरयुक्त दो ब्लैंक चेक जमा लिए थे।

अजय का कहना है कि कर्ज अदा करने के बाद जब उन्होंने शाखा प्रबंधक से चेक वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगे। कई बार मांगने के बाद भी चेक नहीं दिए तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बंजरिया निवासी मुनेंद्र सिंह यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली।