उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की सुबह एक चार साल की मासूम बच्ची की जेसीबी की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए। इस बीच चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दीप निवासी देवेंद्र सिंह के घर के पीछे एक प्लॉट में शनिवार की सुबह जेसीबी से भराव डाला जा रहा था। जेसीबी में लगी डैक तेज आवाज में बज रही थी। गाना सुनकर देवेंद्र की चार साल की पुत्री सोनम घर के पीछे प्लॉट में पहुंच गई। इस बीच बच्ची जेसीबी के सामने आ गए।
चालक की लापरवाही से जेसीबी में खोदाई के लिए लगा प्रेशर डाला का कांटा बच्ची की गर्दन में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो चालक गाड़ी से उतर कर भाग निकला। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बच्ची को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकितसकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने नगला दीप पहुंच कर जेसीबी को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कराया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया। हादसे में मासूम की मौत के बाद माता पिता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर पुलिस चालक क तलाश कर रही है।