क्षेत्र वासियों ने विधायक विवेक कुमार से करते हुए इस पर रोक लगवाने की मांग उठाई मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तहसीलदार करम सिंह तथा पुलिसकर्मियों को साथ लेकर क्षेत्र के ग्राम बरसी वाले उर्फ बरसिया पहुंच कर मौके से खनन कर रही एक पोकलेन मशीन तथा मिट्टी से भरा एक डंपर चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ लिए।
बीसलपुर के तहसील क्षेत्र में मिट्टी तथा बालू का खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया पुलिस व प्रशासन की नजर बचाकर लगातार ट्रालियों तथा डंपरों से मिट्टी भरकर पटान करने पर लगे हुए हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने ग्राम बरसिया में तहसीलदार को साथ लेकर छापामारी कर मिट्टी से भरी चार ट्रैक्टर ट्राली एक डंपर व एक पोकलेन मशीन पकड़वाकर सीज करा दीं।
क्षेत्र में जारी मिट्टी तथा बालू के खनन को लेकर प्रशासनिक तथा पुलिस अफसर काफी प्रतिबंध लगा चुके हैं। फिर भी खनन माफिया अपने काम से बाज नहीं आ रहे क्षेत्र में भारी मात्रा खनन हो रहा है।
इसकी शिकायत क्षेत्र वासियों ने विधायक विवेक कुमार से करते हुए इस पर रोक लगवाने की मांग उठाई मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तहसीलदार करम सिंह तथा पुलिसकर्मियों को साथ लेकर क्षेत्र के ग्राम बरसी वाले उर्फ बरसिया पहुंच कर मौके से खनन कर रही एक पोकलेन मशीन तथा मिट्टी से भरा एक डंपर चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ लिए। इन सभी को चीनी मिल चौकी पर पहुंचवाकर सीज करा दिया गया है। अचानक हुई छापेमारी की इस कार्यवाही से खनन माफिया में खलबली मची हुई है।