फाइनेंस पर निकाले गए ट्रैक्टर की किश्त जमा न कर पाने पर आए दिन किए जा रहे जगादे से परेशान होकर किसान ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
थाना गजरौला क्षेत्र के गोयल कॉलोनी निवासी ब्रजेश विश्वास ने बताया कि शनिवार को वह अपने भाई राजेश (35) के साथ गांव के पास में स्थित खेत में सिंचाई करने गए थे। दोपहर करीब 12 बजे वह घर खाना खाने की बात कहकर वहां से चले आए। शाम पांच बजे के करीब वह खेत पर पहुंचा तो भाई वहां नहीं मिला। फोन भी नहीं लगा। उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी।
आशंका जाहिर की जाने लगी कि बाघ तो राजेश को उठाकर नहीं ले गया। इसके बाद परिजन व गांव के लोग उन्हें ढूंढने जंगल की ओर निकले। न मिलने पर शनिवार की रात 10 बजे थाना गजरौला पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की सुबह ग्राम प्रधान उत्तम, वन विभाग की टीम व ग्रामीणों के साथ फिर जंंगल में तलाश शुरू की। इसी दौरान खेत से 500 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से साड़ी के फंदे से राजेश का शव लटका मिला।
ब्रजेश ने बताया कि उसके भाई राजेश विश्वास ने ट्रैक्टर फाइनेंस पर लिया था। फाइनेंस कंपनी के ढाई लाख रुपये ही देने थे। लगातार तकादे के बाद राजेश ने कृषि यंत्र बेचकर 50 हजार रुपये दे दिए थे। दो लाख रुपये के लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी लगातार तकादा कर दबाव बना रहे थे। किस्त न जमा करने पर ट्रैक्टर ले जाने की बात कह रहे थे। राजेश मानसिक रूप से परेशान थे। संंभव है कि इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।