पीलीभीत मे जनरेटर गायब करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

नवाबगंज क्षेत्र के आदर्श नगर संतोष कुमार की ओर से कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि 7 नवंबर को मोबाइल फोन के जरिए एक व्यक्ति ने कॉल कर पीलीभीत के एक मैरिज हॉल में बिजली मैकेनिक बताकर किराए पर जनरेटर देने की बात कही थी। उक्त व्यक्ति ने व्यापारी के मोबाइल पर 990 फोन पर ट्रांसफर कर दिए थे। तय तिथि पर उक्त व्यक्ति ने एक लोडर वाहन को व्यापारी की दुकान पर भेजा और जनरेटर ले लिया।

व्यापारी को एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी दी गई थी। किराए की सीमा निकालने के बाद जब उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उसका कोई सुराग नहीं लगा। व्यापारी ने पीलीभीत जाकर छानबीन की तो कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि 32 केबी का जनरेटर गायब हुआ था।

मामले में न्यूरिया क्षेत्र के गांव में महचंदी निवासी हैदर मलिक,फरीदपुर निवासी अदील अहमद, बहेड़ी के अरसिया बोझ निवासी सलीम व शकील को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बैटरा के अलावा 22 हज़ार रुपए नगदी व जरनेटर का फाउंडेशन बरामद किया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment