पीलीभीत में डेंगू के चार और मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 182

पीलीभीत में जिले में डेंगू थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को चार और लोग डेंगू संक्रमित पाए गए। जनपद में अब तक कुल 182 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि मलेरिया को कोई भी नया मरीज नहीं मिला है।

जिले में मंगलवार को संभावित मलेरिया के 948 और डेंगू के 863 मरीजों की जांच की गई, जिसमें मलेरिया को कोई भी मरीज नहीं मिला। डेंगू के चार संक्रमित मिले। जिनको स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। जिले में अब तक एक लाख से अधिक मरीजों की खून की जांच की जा चुकी है।

रोजाना एक हजार से 1500 लोगों की जांच की जा रही है। जिले में संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत की ओर से लगातार छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन उसका असर मच्छरों पर बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।यही वजह है कि दिन पर दिन मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि जिले में लगातार टीमें सक्रिय हैं, जो डेंगू, मलेरिया की जांचें कर रही हैं।