पीलीभीत में नाली से बरामद हुईं लूटी गईं चार सोने की चेन, जेल गया लुटेरा

पीलीभीत में ग्राहक बनकर सोना खरीदने आए लुटेरे लाखन को रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने लुटेरे से पूछताछ के दौरान लूटी गईं सोने की चार चेन बरामद कर लीं। चारों चेन नाली से बरामद हुईं। यह देखकर व्यापारी भी हक्के-बक्के रह गए।

कोतवाली क्षेत्र के लाल रोड स्थित दुर्गा ज्वैलर्स की दुकान पर एक युवक शनिवार शाम को साढ़े सात बजे ग्राहक बनकर पहुंचा। यहां उसने दुकान स्वामी वीरेंद्र पाल व उनकी पत्नी मंजूलता से सोने की चेन दिखाने को कहा। मंजूलता ने उसे चार-पांच चेन निकालकर दिखाईं। इसी दौरान युवक ने झपट्टा मारते हुए उसमें से चार चेनों को छीन लिया व भाग गया। सराफ वीरेंद्र पाल शोर मचाते हुए उसके पीछे भागे। लोगों ने लुटेरे को पकड़कर जमकर पीटा तलाशी के दौरान उसके पास से चेन नहीं मिलीं।

लुटेरे का जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। लुटेरे ने अपना नाम लाखन निवासी पिपरिया अगरू गजरौला बताया। लाखन ने बताया कि चेन उसने भागते समय झंडीलाल चौराहे के पास नाली में फेंक दी थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार देर रात ही मौके पर जाकर नालियों से चेन बरामद कर लीं। सोने की चारों चेन नालियों में पड़ी मिलीं। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। लाखन पर न्यूरिया थाने में चोरी व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज है। शहर के मुख्य बाजार में सराफा व्यापारी की दुकान से सरेशाम हुई लूट की घटना के बाद सुनगढ़ी व कोतवाली पुलिस रविवार को काफी सजग दिखाई दी। शाम पांच बजे के बाद से ही चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली। वहीं प्रमुख चौराहे पुलिस फोर्स को लगाया गया था। वहीं पवन मोबाइल से भी पुलिस गश्त करती हुई दिखाई दी। सुबह भी अग्रवाल धर्मसभा के पास चौराहे पर पुलिस कर्मी मौजूद दिखे।