मैनपुरी में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख ठगे ?

रेलयात्रा के दौरान एक जालसाज ने एक युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। उसको फर्जी कॉल और ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। जानकारी होने पर पीडि़त ने थाना बेवर में शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रेलयात्रा के दौरान बीटेक उत्तीर्ण छात्र सन्नी कुमार निवासी अबेडकर नगर सकराबा रोड थाना सौरिख कन्नौज की मुलाकात बेवर थाने के गांव टोडरपुर निवासी मधुराज सिंह से हुई। मधुराज सिंह ने सन्नी को विश्वास में लेते हुए बताया कि वह रेलवे में टीटी, क्लर्क, आदि पोस्ट पर सीधे परीक्षा में शामिल कराकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

थाने में दी गई तहरीर के अनुसार सन्नी कुमार ने पूरी बात सैदपुर थाना बेवर निवासी अपने फूफा अशोक कुमार को बताई और कुछ दिन बाद सन्नी कुमार अपने फूफा अशोक कुमार के साथ टोडरपुर मधुराज से मिलने गये। नौकरी लगवाने के एवज में छह लाख रुपए तय हुआ। दो लाख रुपया एडवांस में मधुराज ने ले लिए। 11 अप्रैल 2024 को एक कॉल लेटर दिया। परीक्षा तिथि 14 अप्रैल 24 अंकित थी। इसी समय दो लाख रुपया और ले लिया।

तहरीर के अनुसार सन्नी कुमार को एक परीक्षा में भी शामिल कराया गया। उसके बाद सन्नी के पास रेलवे विभाग का एक और लेटर आया इसमें 1 जुलाई 2024 को उदयपुर सेंटर पर योगदान आख्या देकर ट्रेनिंग करने का आदेश दिया गया था। इसके लिए मधुराज ने 30 जून 2024 को ही उदयपुर में मिलने की बात कही। उदयपुर में दो लाख रुपया फिर ले लिया।

तहरीर में कहा गया है कि एक जुलाई को सन्नी कुमार बताए हुए रेलवे सेंटर पहुंचे और ज्वाइनिंग लेटर दिखाया। बताया गया कि लेटर फर्जी है। ट्रेनिंग लिस्ट में इस प्रकार का कोई नाम नहीं है। सन्नी कुमार ने थाना बेवर पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।