पीलीभीत में वाहन चेकिंग के दौरान करेली पुलिस और एसओजी टीम ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 25 बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसपी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि करेली के थाना अध्यक्ष जगदीश सिंह मलिक चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने गांव चपरौआ कुईयां गांव की ओर से खन्नौत नदी पुल की तरफ आने वाले मार्ग पर तीन बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। घेराबंदी कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात कही। यह भी बताया कि दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में छिपाई गईं हैं। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस व खोखा बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर जंगल से 25 बाइकें बरामद हुईं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दलवीर सिंह निवासी सिमरखेड़ा थाना जहानाबाद, पलविंदर निवासी ग्राम मेनी गुलरिया थाना माधोटांडा, हाल निवासी पंकज कॉलोनी गली नंबर 11 कस्बा पूरनपुर, हरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी ग्राम सीमारखेड़ा, थाना जहानाबाद हाल निवासी गली नंबर तीन 123 बालाजी रोड सैनिक एन्क्लेव उत्तम नगर थाना रोड दिल्ली, जगदेव सिंह निवासी ग्राम सिकलापुर, थाना जहानाबाद बताया।