बैंक आए युवक से टप्पेबाजी करने वाले चार अंतरराज्यीय आरोपियों को पुलिस ने टनकपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1.20 लाख की नकदी, कार व तमंचा बरामद किए हैं।
थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव हरिकिशनापुर निवासी चंद्रसेन पुत्र सुंदरलाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी साइकिल के हैंडल में टंगे थैले में 1.20 लाख रुपये, बैंक की दो पासबुक, आधार कार्ड रखे थे। बैंक के बाहर से आरोपियों ने इन्हें पार कर दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
एक सूचना के आधार पर थाना न्यूरिया क्षेत्र के टनकपुर रोड स्थित भुजिया मजार तिराहे से रविवार रात सवा नौ बजे चार युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम महेंद्र यादव उर्फ तंदूरी निवासी वहददी वेला थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी बकरोला जिला नजफगढ बताया। राहुल उर्फ भोला निवासी ग्राम महरेराह एटा, हाल निवासी मंडोली थाना हर्ष विहार जिला बाहरी दिल्ली, रमेशचंद निवासी संजय एंकलेव उत्तम नगर नई दिल्ली, प्रवीण कुमार निवासी ग्राम जनार्धनपुर थाना कल्यानपुर जिला समस्तीपुर बिहार, हाल निवासी विनोदपुरी विजय एंकलेव जिला डाबरी दिल्ली बताया।
आरोपियों के कब्जे से 1.20 लाख रुपये के अलावा एक तमंचा, दो चाकू और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 17 मई को वह लोग टनकपुर स्थित धार्मिक स्थल आए थे। वहीं पर उन्होंने योजना तैयार की। कस्बा न्यूरिया पहुंचकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। आरोपी पहले भी दिल्ली व कई जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।