पीलीभीत में रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास, पीएम को सांसद का धन्यवाद

पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर 16.07 करोड़ रुपये से अमृत योजना के तहत होने वाले कार्यों का प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद ने स्टेशन पर होने वाले कार्यों से संबंधित शिलापट का अनावरण किया। यहां पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर में हुए कार्यक्रम में दोपहर करीब बारह बजे सांसद वरुण गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीलीभीत जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया में एक अलग छाप छोड़ रहा है। विश्व के 18 ऐसे देश हैं, जिनमें अध्यक्ष, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री हिंदुस्तानी मूल के हैं।

पूरी दुनिया में कहीं भी जाएं, सबसे उत्कृष्ट इंजीनियर, वैज्ञानिक, डाॅक्टर हिंदुस्तानी ही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरी दुनिया में जयहिंद का नारा गूंजेगा। उन्होंने आह्वान किया कि देश की हर पीढ़ी अपने सपने को बड़े सपने में तब्दील करें। भविष्य की तरफ देखे और स्वाभिमान के साथ हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़े। उन्होंने जिले को मिली इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

कार्यक्रम में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान विकसित रेल विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, डीसीबी चेयरमैन सत्यपाल गंगवार, बरखेड़ा के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत, प्रमोद गुप्ता, शिवेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे। संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया।