मैनपुरी में घर में सो रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या।

मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के समान कटरा स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के सामने एक सनसनीखेज घटना सामने आई। सुबह-सुबह पूर्व प्रधान शिवनारायण शर्मा (56) का शव उनके घर के बाहर गोली लगी अवस्था में पाया गया। उनके सिर में गोली लगी थी, जिससे उनकी खोपड़ी उड़ गई। शव के पास राइफल भी पड़ी हुई थी। पूर्व प्रधान के सगे छोटे भाई और उसके बेटों पर मृतक पूर्व के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। मकान के बंटवारे को लेकर बीती शाम गुरुवार को भी हुआ था आरोपियों और मृतक के परिजनों में विवाद। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हुए फरार। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी। मृतक पूर्व प्रधान के शव को पुलिस ने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घटना के सम्बंध में मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों की ओर से हत्यारोपियों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर।

Leave a Comment