मैनपुरी में पहली बार दिखा ऐसा मुकाबला, डिंपल बनाम रघुराज; 51.89 प्रतिशत पड़े वोट, अब 8 दिसम्बर को आएंगे नतीजे

मैनपुरी- 49.5 %

भोगांव- 48.5 %

किशनी- 48.2 %

करहल- 53.1%

जसवंतनगर (इटावा) – 57.00%

भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य अपने समर्थकों के साथ धौलपुर खेड़ा मतदना केंद्र पहुंचे हैं। जहां पर वो जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के धौलपुर खेड़ा पर मतदान किया है।

मैनपुरी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की विरासत के साथ ही साथ समाजवादी पार्टी का सबकुछ दांव पर लगा है। गौरतलब है कि मुलायम सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके बाद इस लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है।

जसवंतनगर सीट के मतदान केंद्र 199 पर अखिलेश यादव और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने पूरे परिवार के साथ अपना वोट डाला। उनके साथ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे।

अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव ने दावा किया है कि डिंपल यादव इस बार लाखों वोटों से ज्यादा जीतेंगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही पता चल गया था कि भाजपा मैनपुरी में हार रही है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट किया है, “सपा हार के डर से उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही है!

लोकसभा चुनाव के दौरान 17 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की उम्मीद थी , वहीं इन मतदाताओं को मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद मैनपुरी में 1756 मतदान केन्द्र बनाए गए थे ।

अगर हम बात सुरक्षा व्यवस्था की करें तो जनपद मैनपुरी में मतदान केंद्रों की सुरक्षा और निष्पक्ष रुप से मतदान कराए जाने के लिए भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी ।

सवांददाता : अर्पित शर्मा