पूरनपुर में शारदा नदी की बाढ़ से तबाह गांव चंदिया हजारा, राहुलनगर और कॉलोनी नंबर छह के लोग सोमवार से बेमियादी भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इसके लिए गांव चंदिया हजारा के खेल मैदान में मंच तैयार कर लिया गया है।
चंदिया हजारा इलाके के बाढ़ पीड़ित चेनेलाइजेशन के लिए एनओसी देने, फसल-जमीन को बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने और गांवों को बाढ़ से बचाने के ठोस उपाय करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली है। भूख हड़ताल रोकने के लिए एक दिन पहले डीएफओ ने गांव पहुंचकर लोगों से वार्ता की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
गांव के लोगों का कहना है कि चेनेलाइजेशन के लिए पांच साल पहले नदी किनारे मशीनें पहुंच गईं थीं। तब वन विभाग के अफसरों ने आपत्ति कर दी। बगैर एनओसी के काम न होने देने पर मशीनें वापस हो गईं। अब जब तक एनओसी नहीं आती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।