पीलीभीत में छठे सोमवार को गौरीशंकर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

पीलीभीत में सावन माह के छठे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गौरीशंकर मंदिर में तड़के चार बजे से ही भक्तों की कतार लग गई। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। लाइन लगवाकर भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। मंदिर परिसर में इस कदर भीड़ थी कि मुख्य मार्ग पर दूर तक भक्तों की लाइन लगी रही। पूरा परिसर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा।

रविवार देर रात तक करीब एक हजार कांवड़िये मंडी समिति पहुंच गए थे। यहां भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस के आला अफसर मंडी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सोमवार तड़के से ही सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवड़ियों के जत्थे जलाभिषेक के लिए मंडी समिति से गौरीशंकर मंदिर के लिए रवाना होने लगे। पुलिस फोर्स उनके साथ मंदिर तक गई।

मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। मंदिर में भक्तो के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भीड़ बढ़ने पर यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जिसे, जहां से रास्ता मिला, वहीं से अंदर चला गया। मंदिर के अंदर भी भक्तों का सैलाब रहा। सीओ पुलिस के साथ मंदिर परिसर और मुख्य मार्ग पर निगरानी में लगी रहीं। दोपहर तक मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।