पीलीभीत में निरीक्षण में महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर में मिलीं खामियां

पीलीभीत में आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सोमवार को थाना माधोटांडा का औचकर निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह, बैरक, आदि का मुआयना किया गया। आईजी ने थाने का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव, थाने पर आने वाली समस्याओं के शीघ्र निस्तारित के निर्देश दिए।

आईजी ने माधोटांडा थाने में पहले महिला हेल्पडेस्क व रजिस्टर का निरीक्षण किया। इसमें कमियां पाई गईं। सात दिन से अधिक समय से प्रार्थना पत्र लंबित थे, जिनका निस्तारण नहीं किया गया है। जिन्हें जल्द ही निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। अपराध रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान थाने पर पंजीकृत अभियोगों में लंबित विवेचनाओं की स्थिति भी ठीक नहीं मिली।

थाना प्रभारी को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। थाने पर अधिक संख्या में चरित्र सत्यापन लंबित हैं। अन्य राज्य के सीमावर्ती होने के कारण लंबित होना अवगत कराया गया। जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों को शीघ्र समयावधि में निस्तारित करने के लिए उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया। रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए आईजी ने सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।