मैनपुरी में अस्थमा, हार्ट और कोल्ड डायरिया के पांच मरीजों ने तोड़ा दम, ओपीडी में पहुंचे 466 मरीज

मैनपुरी में अस्थमा, हार्ट और कोल्ड डायरिया के पांच मरीजों की मौत हो गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में 466 मरीज पहुंचे। यहां मौसम में बदलाव के बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बाद सर्द हवाओं के चलने से मौसम में गलन बढ़ गई है। ऐसे में सर्दी जुकाम, अस्थमा, हार्ट और कोल्ड डायरिया के मरीजों की दिक्कतें भी बढ़ना शुरू हो गई हैं। पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल में भर्ती दो मरीजों सहित अस्थमा, हार्ट और कोल्ड डायरिया से पीड़ित पांच मरीजों की मौत हो गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 466 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में मंगलवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में सर्दी, जुखाम, कोल्ड डायरिया, अस्थमा और हार्ट के मरीजों की संख्या अधिक रही। घिरोर के गांव नगला मई निवासी 50 वर्षीय रामगोपाल को सांस लेने में दिक्कत होने पर सोमवार की रात परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव उद्दैतपुर निवासी 80 वर्षीय महाराज सिंह को कोल्ड डायरिया की दिक्कत होने पर सोमवार की रात परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

शहर के मोहल्ला अग्रवाल निवासी 60 वर्षीय महेश चंद्र अस्थमा के मरीज थे मंगलवार को उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला खगरजीत नगर निवासी फूल सिंह की 52 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगला रते निवासी 70 वर्षीय रेशमा देवी को मंगलवार को हार्ट अटैक पड़ा परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।