उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। बुधवार को भी पारा 42 डिग्री पहुंचा। इससे लोग बेहाल रहे। सुबह से लेकर शाम तक आग बरसने जैसी धूप और लू की वजह से सड़कों पर सन्नाटा दिखा। वहीं शाम को भी उमस से राहत नहीं मिल सकी। फिलहाल अभी गर्मी से राहत मिलते नहीं दिख रही है।
42 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बीते सप्ताह से ही गर्मी नले अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। पारा एक बार 40 के पार गया तो फिर नीचे नहीं आया। तेज धूप और उमस के चलते लोग बेहाल हो रहे हैं। बुधवार को सुबह दस बजे तक सूर्यदेव के तेवर को सहन करना मुश्किल हो गया। दोपहर 12 बजे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सड़कों पर निकले लोग को गर्म हवा के थपेड़े झुलसाते रहे।
बारिश के लिए करना होगा इंतजार
पूरे दिन गर्मी से लोग परेशान होते रहे, लेकिन उन्हें शाम को भी राहत नहीं मिल सकी। शाम को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने के चलते लोग बेचैन ही रहे। अब राहत के लिए लोगों को बारिश का इंतजार है, लेकिन मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा
शहर की सड़कों पर बुधवार को दोपहर में सन्नाटा नजर आया। तेज धूप के कारण जो जहां था वहीं ठहर गया। कार्यालयों और घरों में जहां लोग गर्मी से बचाव की कोशिश करते रहे, तो वहीं राहगीर भी धूप कम होने के इंतजार में नजर आए। बाजारों में भी खरीदारी के लिए कम ही लोग पहुंचे।
नर्सरी के लिए हो सकती है परेशानी
धान की नर्सरी डालने का काम इन दिनों चल रहा है। इसमें भी बढ़ा हुआ तापमान मुसीबत बन सकता है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण नर्सरी की देखभाल की अधिक आवश्यकता है। सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात ये है कि दोपहर में नर्सरी में पानी भरा हुआ न रहे। इसलिए शाम को ही नर्सरी की सिंचाई करें।