पीलीभीत में बीच बाजार में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, तार भी जले, घंटों से नहीं आ रही लाइट

पीलीभीत में सर्राफा बाजार में रखे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर आग के गोले में तब्दील हो गया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत विभाग को दी गई। हालांकि घंटों बाद भी विद्युत विभाग इलाके की सप्लाई शुरू नहीं करा पाया है।

दरअसल मामला पूरनपुर कस्बे में स्थित सर्राफा बाजार का बताया जा रहा है। जहां बीती रात बाजार में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर आग के गोले में तब्दील हो गया। इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना बिजली विभाग की टीम को दी गई। घंटों तक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता रहा। आग की लपटों की चपेट में आने से विद्युत पोल पर झूल रहे तार भी झुलस गए। जिससे इलाके की बिजली गुल हो गई।

घंटों बाद भी शुरू नहीं हो पाई सप्लाई
बीच बाजार लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद इलाके की सप्लाई गुल हो गई है। तमाम सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि बीती रात से लाइट नहीं आ रही है। ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल हैं। वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से विद्युत की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौके पर स्टाफ को भेजकर क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कराया जा रहा है।