पीलीभीत में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग:दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत में शुक्रवार देर रात जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस लगातार दोनों ही पक्षों के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। मामला शहर कोतवाली के मियां मजार के पास का है।

यहां एक जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार दोपहर में विवाद हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष के रियाज नाम के युवक ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपने मित्र डॉ. अजय जमीन पर बाउंड्री कराने के लिए आए थे। तभी सलमान व उसके अन्य साथियों ने बाउंड्री गिराकर मजदूरों के साथ मारपीट की। घटना के बाद शनिवार देर रात एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव और फायरिंग की गई। विवाद से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें छत पर खड़ा एक युवक फायरिंग करता नजर आ रहा था।

पुलिस ने दर्ज की क्रॉस एफआईआर
जावेद नाम के एक युवक ने शहर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि दोपहर में विवाद होने के बाद जब उनके साडू रियाज उनके घर के बाहर खड़े थे तभी सलमान व रिजवान अपने 25 अज्ञात साथियों के साथ हाथ में लाठी-डंडे लेकर आ गए और घर पर पथराव करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग भी की गई। पुलिस ने जावेद की तहरीर पर 25 अज्ञात व दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

दूसरे पक्ष के अब्दुल समद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भांजे सलमान ने अपने दोस्त बिलाल को ₹215000 उधार दिए थे आरोप है कि बिलाल ने फोन कर सलमान को शनिवार देर शाम अपने घर बुलाया और घर में बंद कर सलमान के साथ मारपीट की। सलमान जब बमुश्किल अपनी जान बचा कर मौके से भागा तो पीछे से आरोपी पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वर्चस्व की जंग तक पहुंची जमीन की लड़ाई
​​​​​​​जमीन पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद वर्चस्व की लड़ाई तक पहुंच गया। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट व फायरिंग की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें छत पर खड़ा युवक एक के बाद एक फायर करता नजर आ रहा है। कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।