पीलीभीत में बुखार का कहर बरकरार, ओपीडी में मरीज 1200 के पार

पीलीभीत में सुबह होते ही अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइनें लग रही हैं। इसके बाद भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 1478 से अधिक रही। शहर हो या गांव चारों तरफ बुखार को लेकर दहशत का माहौल है।शुक्रवार सुबह से ही जिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर पर लाइन लगने लगी।

यूपी के पीलीभीत में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। शहर से लेकर गांवों तक मलेरिया, डेंगू व टाइफाय्ड ने पैर पसार रहा है। बुखार के कहर के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में लोग बड़ी तादाद में इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

सुबह होते ही अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइनें लग रही हैं। इसके बाद भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 1478 से अधिक रही। शहर हो या गांव चारों तरफ बुखार को लेकर दहशत का माहौल है।शुक्रवार सुबह से ही जिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर पर लाइन लगने लगी। ओपीडी में भी डाक्टर को दिखाने के लिए लोगों को कक्ष के बाहर लाइन लगानी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज मुहैया कराने में सीएचसी नाकाम साबित हो रही हैं। ऐसे में मरीज जिला मुख्यालय आ रहे हैं, जिसके चलते यहां भी भीड़ अधिक हो गई है।

पैथोलाजी में हो रही है जांच

पैथोलाजी में चार हजार से अधिक जांचें प्रतिदिन हो रही है। जिला अस्पताल में बना डेंगू वार्ड अस्पताल प्रशासन ने जिले में मलेरिया व डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए डेंगू वार्ड बना दिया है। इसमें नौ वेड की व्यवस्था की गई है। जिले में 24 डेंगू रोगी है, लेकिन जिला अस्पताल में एक भी मरीज नहीं पहुंचा है। सभी निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है। डेंगू वार्ड में बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती है।

16 नए मलेरिया के मरीज मिले

जिले में शुक्रवार को 1061 मलेरिया रोगियों की स्वास्थ्य विभाग ने जांच की, जिसमें 16 नए मरीज मिले है। जिले में मलेरिया रोगियों की संख्या 324 हो गई है। शुक्रवार को 88 डेंगू रोगियों की जांच हुई, कई दिनों बाद डेंगू का मरीज नहीं निकला। जिले में 244 डेंगू संदिग्ध मरीज है। प्राइवेट अस्पतालों पहुंच रहे है मरीजशहर के निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे है।

सरकारी अस्पताल से ज्यादा भीड़ शहर के निजी अस्पतालों में है। जिला अस्पताल में एक भी डेंगू मरीज भर्ती नहीं है। लेकिन डेंगू पीड़ित मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है। सरकारी आंकड़ों में जिले में मात्र 24 डेंगू के मरीज है। लेकिन हकीकत में इनकी संख्या अधिक है।

अधिकारियों ने कही ये बात

जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या में कमी आई है। लेकिन डेंगू के मरीज बढ़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग गांवों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है। इस समय अपने आसपास सफाई रखें और पानी न जमा होने दे। डेंगू-मलेरिया की जांच जिला अस्पताल में फ्री हो रही है। – डा.आलोक कुमार, सीएमओ जिला