फर्रुखाबाद:मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ ले युवा- वन मंत्री अरुण सक्सेना 

(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 मार्च 2025 यूपी सरकार के वन पर्यावरण एवं जल उद्यान और जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण सक्सेना फर्रुखाबाद पहुंचे हैं, फर्रुखाबाद के मोहल्ला सुभाष नगर बजरिया में जहां उन्होंने “द इंडियन मोंटेसरी ग्लोबल स्कूल” की शाखा का फीता काटकर शुभारंभ किया तो वहीं के समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भी शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि “द इंडियन मोंटेसरी ग्लोबल स्कूल” शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा, स्कूल में बच्चों को खेल-खेल में सीखने की ऐसी हाईटेक व्यवस्था देखने को मिली है जिससे बच्चे खेल-खेल में शिक्षा अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और आने वाले समय में बच्चों के हाथ में ही देश की बागडोर रहने वाली है ऐसे में अगर बच्चा शिक्षित होगा तो देश हमारा तरक्की करेगा। उन्होंने कायस्थ समाज के होली मिलन समारोह में कहा कि 1952 में जब देश में पहला चुनाव हुआ था तब राजनीति और नौकरी में 40% से अधिक लोग कायस्थ समाज से हुआ करते थे लेकिन आज हमारा समाज बंटकर पिछड़ रहा है हमें एक होने की जरूरत है। 

मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा की प्रदेश की योगी सरकार व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना चला रही है जिसमें युवाओं को रोजगार के लिए 5 लाख तक का लोन बिना गारंटी और बिना ब्याज के दिया जा रहा है, युवा आगे आए और रोजगार लगाकर खुद को और परिवार को मजबूत करें। श्री सक्सेना ने कहा कि कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता है, उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सड़कों पर झाड़ू लगा सकते हैं तो हमारे देश का युवा छोटा काम करने से क्यों पीछे हटता है। वन मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां सनातन को बढ़ावा देने के लिए देश दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ किया जिसमें 66 करोड़ से अधिक लोगों ने इस कुंभ में डुबकी लगाई है, उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन केवल उत्तर प्रदेश में ही किया जा सकता है देश और दुनिया में इतना बड़ा आयोजन करने वाला कोई स्थान ही नहीं बना। 

कार्यक्रम के बाद आयोजक पूर्व प्राचार्य बीना सक्सेना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, फर्रुखाबाद भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश सक्सेना, आलोक रायजादा, डॉ. पीके राज, सुभाष रायजादा, प्रशांत सक्सेना, अंकुर सक्सेना, हरेंद्र सक्सेना, मोहित सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, सुबोध सक्सेना, गौरब सक्सेना, चंचल सक्सेना, सौरभ सक्सेना, नीलम सक्सेना, पूनम सक्सेना, अंशुल सक्सेना के अलावा सेकड़ों लोगों कि मौजूदगी देखने को मिली।