फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पति की आर्थिक और मानसिक हालत से परेशान विवाहित महिला को युवक नें अपने प्रेम जाल में फंसा कर लवजिहाद के मामले में फंसा लिया| और बाद में जब विवाहित महिला को युवक के मुस्लिम होनें का पता चला तो उसने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें आरोपी युवक के भाई को फिलहाल दबोच लिया|
शहर कोतवाली के एक गाँव निवासी (कथित नाम मसेनी) व आवास विकास स्थित एक नर्सिंग होम में कार्य करनें वाली विवाहित महिला नें कोतवाली पुलिस को सूचना दी| उसनें पुलिस को बताया कि वह आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में कार्य करती है| उसका विवाह वर्ष 2004 में हो गया था और तीन बच्चे भी हैं| महिला नें बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक ना होनें से परिवार के भरन-पोषण में समस्या हो रही थी| लिहाजा अस्पताल में ही एक युवक मिला जिसने अपना नाम मनोज उर्फ करन बताया| महिला उसके झांसे में आ गयी| युवक (कथित नाम मनोज) नें उसके साथ शादी कर ली| उसके बाद वर्ष 2015 में कायमगंज दरगाह ले जाकर धर्मपरिवर्तन करा दिया|
विवाहित महिला नें बताया कि मेरे पिता की मौत के बाद उनकी भी मिली एक लाख रूपये की धनराशि युवक ने धीरे-धीरे निकाल ली| इसके बाद 24 जून 2021 को बेटी की शादी के लिए फिक्स किये गये धनराशि में से 50 हजार और निकाल लिये| आरोपी कई बार जहर देकर मारने की कोशिश कर चुका है|
विवाहित महिला नें मामले में कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस नें फतेहगढ़ निवासी आरोपी युवक के भाई को फिलहाल हिरासत में ले लिया| मामले में विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री दिनेश सिंह तोमर, हिन्दूवादी नेता अंकित तिवारी आदि भी आ गये| उन्होंने आवास विकास चौकी में कार्यवाही की मांग की|
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय नें बताया कि तहरीर मिल गयी है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी l
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह