फर्रुखाबाद: जनपद में लगी कोविड वैक्सीन 300000 के पार आप भी लगवाए ,कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ- डॉ प्रभात वर्मा

फर्रुखाबाद: जनपद में तीन लाख लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन कोरोना वायरस अभी ख़त्म नहीं हुआ है, टीका जरुर लगवाएं डॉ प्रभात बर्मा फर्रुखाबाद संक्रमण को मात देने को अब जनपदवासियों ने पूरी तरह से ठान लिया है |अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए खुद ही केंद्रों पर पहुंच रहे हैं । इनमें बुजुर्ग और युवा खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। केंद्रों पर उनका उत्साह देखा जा सकता है क्योंकि वैक्सीन को लेकर समुदाय में काफी जागरूकता आ चुकी है। सरकारी अस्पताल में वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है । जनपद में अब तक लगभग 304467 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है । कोरोना वायरस अभी धीमा हुआ है न कि खत्म हुआ है । दूसरी लहर थम गई है लेकिन संभावित तीसरी लहर आने की आशंका में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए वैक्सीन लगाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जिले में कुल 3158 लोगों ने टीका लगवाया।
सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमित राजपूत ने कहा कि लोग अब अपने मन से टीका लगवाने आ रहे हैं |इसके बावजूद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है , ताकि अधिक से अधिक लोग टीका लगवा सके |
ग्राम कुम्हरौर निवासी 60 वर्षीया छोटी बिटिया ने कहा कोरोना का डर अब मेरे मन से गायब हो गया है पर सावधानी फिर भी रखनी जरुरी है । वैक्सीन लगने पर मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूँ ।
इस दौरान बीपीएम ज्योति, एएनएम प्रियंका पाल आदि स्टाफ और लाभार्थी मौजूद रहे |

फर्रुखाबाद: संवाददाता धर्मवीर सिंह