फर्रुखाबाद :
सीएम योगी की सभा में आये कुछ बाढ़ पीड़ित उस समय नारेबाजी करनें लगे जिस समय वह मंच से नीचे उतर रहे थे| बाढ़ पीड़ितों नें कहा कि सीएम साहब उन्हें राहत सामग्री नही चाहिए उन्हें बाढ़ से बचानें के लिए बांद की जरूरत है | लोगों नें क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये |
दरअसल राजेपुर के जमापुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करनें आये सीएम योगी जब मंच से अपना भाषण खत्म करनें के बाद नीचे उतरनें लगे उसी दौरान कुछ ग्रामीण भड़क गये| उन्होंने कहा योगी जी उन्हें डबल राशन नही चाहिए उन्हें हर साल आनें वाली बाढ़ से बचानें के लिए
बाँध की जरूरत है | भीड़ में ही कई लोगों नें विधायक सुशील शाक्य मुर्दाबाद के नारे भी लगाये | हंगामा होता देख सीओ व एसडीएम अमृतपुर रवेन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे भीड़ को शांत किया | हालांकि सीएम योगी नें अपने भाषण में सिचाई विभाग के अधिकारियों से बाढ का स्थायी समाधान करनें के निर्देश दिए थे| अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य नें बताया कि उन्होंने विधान सभा में बाँध का प्रस्ताव रखा था| शमसाबाद से लेकर फर्रुखाबाद तक का बाँध का प्रस्ताव है| सिचाई विभाग को उसका सर्वे करना है| लिहाजा उसके लिए 50 लाख का वजट चाहिए| वह प्रयास में हैं| सीएम योगी नें सिचाई विभाग को भाषण के दौरान निर्देश