फर्रुखाबाद:कीड़े खा जाते हैं बच्चों का आहार बच्चे हो जाते हैं कुपोषण का शिकार -एसीएमओ

फर्रुखाबाद, 14 फरवरी 2023 जिले में इस समय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जा रही है l साथ ही आज़ यानि 15 फरवरी को जिले के छूटे हुए आंगनवाड़ी केंद्रों सरकारी और निजी स्कूलों,कॉलेजों मदरसों और बाल सुधार गृह के साथ ही क्षेत्र में छूटे हुए स्कूल न जाने वाले बच्चों को पेट से कीड़े निकालने बाली दवा खिलाई जायेगी l
इसी क्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कंचन बाला और जनपद सलाहकार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदन यादव ने बढ़पुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी विद्यालय चांदपुर और प्राइमरी विद्यालय अमेठी जदीद का निरीक्षण किया जिसमें अमेठी जदीद में 338 बच्चे और चांदपुर में 107 बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की अभी तक दवा नहीं दी गई l जिस पर चांदपुर स्कूल की प्रधानाचार्या कंचनलता वर्मा और अमेठी जदीद के प्रधानाचार्य मनोज मिश्र से कहा कि सभी बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाए l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया इस दिन एक साथ ही लगभग 5.82 लाख बच्चों और किशोर किशोरियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों, सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों मदरसों और बाल सुधार गृह में पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई l
डॉ सिंह ने बताया कि किसी कारणवश कुछ बच्चे और किशोर किशोरी दवा खाने से वंचित रह गए उनको 13 फ़रवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले दूसरे चरण में दवा खिलाई जा रही है l
डॉ सिंह ने बताया कि अधिकतर देखा गया है कि छोटे बच्चे बाजार में मिलने वाले फास्टफूड का अधिक सेवन करते हैं जिस कारण उनके पेट में कृमि हो जाते हैं और बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं जिसकी वजह से आए दिन माता पिता को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं l
एसीएमओ ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कल दवा खिलाने का अंतिम दिन है इसलिये सभी अपने बच्चो को पेट से कीड़े निकालने की दवा जरुर खिला लें l
शहरी क्षेत्र के खड़ियाई निवासी अतुल दीक्षित ने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं कल मेरे घर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वन्दना ने मेरे तीनों बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई l मेरे बच्चे स्वस्थ हैं सभी लोग अपने बच्चों को दवा अवश्य खिला लें l
इसी मोहल्ले के निवासी विनय ने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं जो आए दिन फास्टफुड का सेवन करते हैं इस कारण उनके पेट में दर्द बना रहता है आज उनको आंगनवाड़ी दीदी द्वारा दवा खिलाई गई l
डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक चले अभियान के दौरान लक्ष्य 9,07,820 के सापेक्ष 6,44,552 बच्चों और किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा चुकी है l