फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 मार्च 2025 को ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि डा० सुरभि विधायक कायमगंज के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे महिलाएं भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने में अपना योगदान दें। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदया को पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रतियोगिता में आने पर आभार प्रकट किया। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा भेजे गए 12 ऑफिसियल्स / निर्णायक की भूमिका में श्री कुलदीप यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन फर्रुखाबाद, सुरेश कुमार सिंह, अकरम, हुबलाल, अजय गुप्ता, राजश्री, सुरजीत कुमार, गोपी यादव, सत्यप्रकाश, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, कुलदीप के साथ योगेश शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, संजीव कटियार, सपना यादव, जितेन्द्र कुमार, वैभव सोमवंशी, सत्यम मिश्रा, अं०का० हॉकी प्रशिक्षक एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
आज की प्रतियोगिता में लीग मैच का परिणाम :-
1- बाँदा (30 पॉइन्ट) वनाम कन्नौज (19 पॉइन्ट)
= बाँदा 11 पॉइन्ट से विजेता।
2- अलीगढ़ (28 पॉइन्ट) वनाम एटा (31 पॉइन्ट)
= एटा 03 पॉइन्ट से विजेता ।
3- मिर्जापुर (34 पॉइन्ट) वनाम फिरोजाबाद (12 पॉइन्ट) मिर्जापुर 22 पॉइन्ट से विजेता ।
4- कानपुर नगर (03 पॉइन्ट) वनाम गौतमबुद्ध नगर (23 पॉइन्ट) गौतमबुद्ध नगर 20 पॉइन्ट से विजेता ।
5- अलीगढ़ (21 पॉइन्ट) वनाम कन्नौज (34 पॉइन्ट)
= कन्नौज 13 पॉइन्ट से विजेता ।
6- आगरा (24 पॉइन्ट) वनाम एटा (08 पॉइन्ट) आगरा 16 पॉइन्ट से विजेता ।
7- कानपुर नगर (19 पॉइन्ट) वनाम फर्रुखाबाद (15 पॉइन्ट)
कानपुर नगर 04 पॉइन्ट से विजेता ।
8- मिर्जापुर (16 पॉइन्ट) वनाम कानपुर नगर (09 पॉइन्ट)
= मिर्जापुर 07 पॉइन्ट से विजेता ।