नगर में हरियाली तीज के मौके पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पारंपरिक अंदाज में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान गीत संगीत नृत्य व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. फतेहगढ़ रंग सजान स्थित तोता राम मंदिर में महिला मंडल की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच कार्यक्रम का आनंद लिया
तीज पर मिट्टी के भगवान शंकर और पार्वती बनाकर रोली, चंदन व चावल से अभिषेक किया गया। विधि-विधान से पूजा करने के बाद सुहागिनों ने कन्याओं को आम, केला, मालपुवा दान कर दक्षिणा भी दी। कई महिलाओं ने व्रत रखते हुए हाथ-पैर में मेहंदी लगवाई।
हरियाली तीज पर इसके साथ ही कलाई में हरी चूड़ियां पहन 16 श्रृंगार किया।
व्रत रखने वाली महिलाओं ने भजन कीर्तन गाकर माता पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं व भगवान शिवजी को वस्त्र अर्पित किए इस अवसर पर मोनिका मिश्रा ने बताया कि हरियाली तीज माता पार्वती व भगवान शिव के मिलन का दिन माना जाता है। इस दौरान मोनिका मिश्रा, रुचि मिश्रा,आकांक्षा गुप्ता,सरिता दुबे,बिना गुप्ता,सुनीता मिश्रा,रंजना दुबे,रचना गुप्ता,जया शुक्ला, कोमल सिंह ,गोरी सिह, जुली गुप्ता, मधु गुप्ता,रेनू, आदि मौजूद रहे