फर्रुखाबाद : सांसद ने किया दीपोत्सव मेले का शुभारंभ

फर्रुखाबाद में शाम को दीपोत्सव मेले का शुभारंभ सांसद द्वारा फीता काटकर कराया गया .जहां पर जिले के सभी अधिकारी जैसे जिलाधिकारी जिला कप्तान सीडीओ इत्यादि सभी अधिकारी मौजूद रहे .जैसलमेर गणेश जी की आरती से शुरुआत की गई. दीपोत्सव मेला नगर पालिका परिषद द्वारा 1 सप्ताह तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा .जिले में दीपावली मेले का आयोजन कर प्रदेश सरकार ने सभी रेवड़ी व पटरी दुकानदारों को रोजगार देने की योजना बनाई है. डीएम साहब ने बताया कि इससे गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी. अभी करोना काल में लोगों की कमर टूट गई थी. अब जो है मेले से यहां पर गरीब लोग अपनी रेडी लगाकर कुछ तो राहत मिलेगी. शहर के बढ़पुर स्थित क्रिस्चियन इंटर कॉलेज मैदान में सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया .मेले में जिला उद्योग केंद्र कृषि विभाग जिला कार्यक्रम विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सहित पुलिस विभाग प्रमोशन विभाग श्रम विभाग और स्टाल लगाए गए लेकिन पहले दिन मेले में भीड़ ना के बराबर नजर आ रही थी. जिला अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि दीपावली पर बेहतर माहौल बनाने के लिए मेले का आयोजन किया गया है मेले में आकर उसका लाभ उठाया जा सकता है .मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स व स्वास्थ्य के हिसाब से स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा मुस्तैद रहेगी. जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि हम सभी को करो ना गए लाइन की पूरी पालन करते हुए वह सामाजिक दूरी बनाकर मेले का आनंद लें.

सवांददाता: सम्राट शाक्य