इटावा बरेली हाईवे पर इतने गड्ढे हो गए हैं के गड्ढे जो हैं मौत का कारण बनते जा रहे हैं. गड्ढों पर शासन प्रशासन की नजर बिल्कुल नहीं है. दिन प्रतिदिन यहा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इटावा बरेली हाईवे पर बाबा मथुरा गिरी स्कूल के पास पड़ोसी जनपद एटा उघई नया गांव निवासी राजवीर शाक्य की पत्नी शीला शाक्य अपने पति के साथ अपने भतीजे के मोटरसाइकिल से आ रहे थे. उन्हें फर्रुखाबाद में अपने भांजे रत्नेश निवासी ककयुली नवाबगंज फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में देखने जा रहे थे. कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत मुराद कन्हैया के निकट अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शीला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
वहां से निकलते हुए समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा ने यह देख कर तुरंत मौके पर एंबुलेंस को फोन करा था .लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस पर लिटा के सरकारी अस्पताल लोहिया भिजवा दिया. तुरंत थाने में सूचना दी गई. मौके पर थाना अध्यक्ष सहित में फोर्स के पहुंचे शीला की हालत गंभीर होने पर लोहिया से उन्हें रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें उपचार के लिए ले जा रहे थे तभी अलीगंज के निकट शीला की मौत हो गई. परिजन शुक्रवार को सब एंबुलेंस से लेकर कोतवाली पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस को शव का पोस्टमार्टम करा रही है एफ आई आर दर्ज कर ली गई है.
सवांददाता: सम्राट शाक्य