फर्रुखाबाद: जनसमुदाय के सहयोग से जिले ने टीकाकरण का लक्ष्य किया पूरा-सीएमओ


कोरोना का संक्रमण अब कम होने लगा है, लेकिन अभी भी सतर्कता की जरुरत है |हमें मास्क, दो गज दूरी और टीकाकरण के महत्व को समझना होगा| साथ ही उन लोगों को भी यह ध्यान में रखना है कि समय रहते दूसरी डोज भी लग जाये यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा का |
सीएमओ ने कहा कि जिले ने जनसमुदाय के सहयोग से पहली डोज के लक्ष्य को पूरा कर लिया है अभी भी जो लोग किसी कारणवश छूट गए हैं वह भी टीका लगवा लें |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि मतदान से पूर्व सभी चुनावकर्मियों को भी एहतियाती डोज लगनी है जिन लोगों की चुनाव में ड्यूटी लगनी है वह अपने एहतियाती डोज लगवा लें |
डॉ वर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने अभी दूसरी डोज नहीं ली है अपना समय आने पर उसको जरुर लगवा लें यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को कम किया है |
यूएनडीपी से वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर मानव शर्मा ने बताया कि जिले को 13,65,733 लोगों के पहली डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 13,69,399 लोगों के पहली डोज लगाकर जिले ने अपना लक्ष्य पूरा किया |
साथ ही कहा कि 8,86,443 लोगों के दूसरी डोज लग गई है| जबकि 1,32,220 किशोर किशोरियों के टीका लगना था जिसके सापेक्ष 82,256 किशोर किशोरियों के टीका लग गया है| साथ ही जिले को 19,521 लोगों के एहतियाती डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष अभी तक 12,709 लोगों को एहतियाती डोज दी जा चुकी है |
साथ ही कहा कि हम सभी का भरसक प्रयास रहेगा कि सभी को जल्द से जल्द टीका लगा दिया जाये जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके |