फर्रुखाबाद :कालिदी एक्सप्रेस में लगे पंख ,अब जल्द यात्रा होगी सम्पन्न

फर्रुखाबाद : ट्रेनों को बिजली इंजन से चलाने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई है। 29 मार्च से बिजली इंजन से ट्रेनों का विधिवत संचालन करने से पहले रेलवे प्रशासन ने कालिदी एक्सप्रेस में बिजली इंजन लगाकर ट्रायल रन किया। कानपुर से भिवानी तक ट्रेन को बिजली इंजन से चलाया गया।

शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल खंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों को बिजली इंजन से चलाने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। 29 मार्च से सभी ट्रेनों को बिजली इंजन से चलाने का आदेश जारी किया गया है। बुधवार शाम कालिंदी एक्सप्रेस को बिजली इंजन से ट्रायल रन के आदेश जारी हुए। इसी के तहत बुधवार रात सवा आठ बजे कालिदी एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक लोको के साथ कानपुर से रवाना किया गया। ट्रेन को टूंडला हेड क्वार्टर के लोको पायलट मुखराम मीना व सहायक लोको पायलट धीरज कुमार लेकर आए। ट्रेन को सहायक मंडल विद्युत अभियंता परिचालन आलोक कुमार मिश्रा व वरिष्ठ क्रू नियंत्रक देवकी नंदन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली बार ट्रेन बिजली इंजन से संचालित होने की सूचना मिलते ही रात में भोगांव स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भोगांव और मैनपुरी स्टेशन पर ठहराव के बाद ट्रेन भिवानी के लिए रवाना हुई। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अतीक अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 29 मार्च से ट्रेनों को बिजली इंजन से चलाने का आधिकारिक आदेश जारी हुआ है।

Report : Dharmveer Shakya