फर्रुखाबाद:व्यापारियों ने नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के तानाशाही आदेश का जबरदस्त विरोध करने का ऐलान किया है।
युवा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को गलत समय पर चलाने का फैसला लिया हैं। उन्होंने 19 अगस्त से रेलवे रोड व लोहाई रोड पर अतिक्रमण अभियान को शुरू करने का फरमान जारी किया है।
जबकि 22 अगस्त को रक्षा बंधन का महत्वपूर्ण त्योहार है तमाम छोटे दुकानदार अपनी रोजी रोटी के लिए फुटपाथ पर राखी की दुकाने लगाए है। ऐसे में अतिक्रमण अभियान से इन दुकानदारो की रोजी रोटी का भी काफी नुकसान होगा जो सरासर गलत है। अंकुर श्रीवास्तव ने कहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को फैसला लेने से पहले एक बार उन गरीव छोटे व्यापारियों की चिंता होनी चाहिए थी।
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के द्वारा एक तरफा फैसले से साफ जाहिर होता है कि अंग्रेजी शासको की तरह अपने फैसलों को मनमाने ढंग से लागू कराने की आदत सी हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के इसी मनमाने फैसले से बसअड्डे पर जो दुकाने बसड्डे की भूमि की बता कर तोड़ी गयी है बो सभी दुकाने नगर पालिका नजूल भूमि पर थी कई दुकानो पर स्टे भी थे। बसअड्डे के पास बने मंदिर के गेट को तोड़ना भी गलत था जबकि मन्दिर का गेट बसअड्डे के दायरे से बाहर था।
कुछ अन्य दुकानों को भी गलत तोड़ा गया था जिनका बसअड्डे की भूमि से कोई ताल्लुक नही था। सिटी मजिस्ट्रेट को इस फैसले से पहले व्यापार मण्डल के वरिष्ठ नेताओ के साथ व व्यापारियों की एक बैठक बुलानी थी जिसमे व्यापारी अपना पक्ष रखते। सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के एक तरफा फैसले का अब युवा व्यापार मंडल खुलकर पुरजोर विरोध करेगा।
यदि सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने अपने इस फैसले को नही बदला नही तो युवा व्यापार मंडल को मजबूरन सड़को पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। युवा व्यापार मंडल आगे होने वाली सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पीस कमेटी व अन्य मीटिंगों का भी वहिष्कार करेगा।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह