फर्रुखाबाद:कौन बनेगा सांसद जनता ने किसके सिर पर सजाया ताज एक एक पल का इंतजार कर रहे लाखों की तादाद मे लोग 

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 4 जून को होने वाली सांसद पद की मतगणना पर जिले मे लाखो लोगो की निगाह टिकी हुई है। बैचेनी से रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत सपा प्रत्याशी डॉ.नवल किशोर शाक्य के समर्थको मे उत्साह की लहर दौड रही है। कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो 4 जून को होने वाले मतगणना परिणाम मे सामने आ जायेगा। लेकिन सपा व भाजपा समर्थक हमारे संवाददाता के मोबाईल की घंटी बजाकर लगातार एक्जिट पोल जानने का प्रयास कर रहे है। जातिगत आंकडो के मकड़जाल मे उलझे तमाम लोग दोनो प्रत्याशियो के समर्थन मे जीत के दावो पर दम  भर रहे है। डॉ.नवल किशोर शाक्य पहली बार मैदान मे है। तो वही मुकेश राजपूत वर्तमान सांसद है तथा तीसरी बार भाजपा की टिकट पर प्रत्याशी है।   

फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव पर मतदान 13 मई 24 को हुआ था। जिसमे भाजपा से मुकेश राजपूत, सपा से डॉ.नवल किशोर शाक्य व बसपा से क्रांति पाण्डेय मैदान मे थे। मतदान होने के बाद से हजारो की तादाद मे लोग सपा व भाजपा उम्मीदवार की जीत के दावे करने लगे थे। जातिगत आंकडो मे उलझे पार्टी के पदाधिकारी तथा नेता गणित लगाकर जीत के दावे करने लगे थे। तमाम एक्जिट पोल मे कोई सपा तो कोई भाजपा उम्मीदवार की जीत दर्शा रहा है। लेकिन सच्चाई तो यह है। कि मतगणना होने के बाद जीत की तस्वीर साफ साफ सामने आ जायेगी।  फर्रुखाबाद मे किसका परचम लहरायेगा। और कौन हार का सामना करेगा। लेकिन वोटो के गणित मे उलझे मठाधीश दिन रात परेशान है।  543 लोकसभा सीटो का परिणाम  4जून को तस्वीर साफ कर देश के भविष्य की दिशा और दशा तय करेगा।