फर्रुखाबाद : एमएलसी चुनाव को लेकर अफसरों की क्या हैं तैयारी ?

फर्रुखाबाद : एमएलसी चुनाव को लेकर अफसरों की क्या हैं तैयारी ? इस सवाल का जबाब इस खबर में है

एमएलसी चुनाव में मतगणना के दौरान सात टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर 250 मतों की गिनती एक चक्र में की जाएगी। इस प्रकार एक राउंड में कुल 1750 मतपत्रों की गिनती होगी। फर्रुखाबाद-इटावा स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य सीट पर कुल मतदाता 5238 हैं। यदि लगभग 60 प्रतिशत या उससे कुछ अधिक भी वोटिग हुई तो अधिकतम तीन चक्रों में मतगणना पूरी हो जाने के आसार है। हालांकि प्रथम अधिमान में किसी भी प्रत्याशी को आधे से अधिक वोट न मिलने पर दूसरे चरण की मतगणना हो सकती है।

इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना जनपद फर्रुखाबाद में 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना हाल में निर्वाचन अधिकारी टेबल के अलावा मतगणना के लिए सात टेबल लगाई जाएंगी। हर टेबल पर एक मतगणना पार्टी नियुक्त की जाएगी। मतगणना पार्टी में मतगणना पर्यवेक्षक, एक अतिरिक्त मतगणना सहायक तथा दो मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं।

मंगलवार को मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सिंह बघेल ने बताया कि प्रारंभिक गणना में मतों का मिलान मतपत्र लेखा से किया जाएगा। इसमें मतपत्र को केवल क्षैतिज (होरिजेंटल) रूप से खोले जाएंगे व उसी रूप में 25-25 मतपत्रों के बंडल तैयार किए जाएंगे। इसके बाद सभी बंडलों को मिला दिया जाएगा। फिर प्रत्येक टेबल पर 10-10 बंडल अर्थात 250 मतपत्र गणना के लिए दिए जाएंगे।

सवांददाता: धर्मबीर शाक्य